बुलंदशहर: पुलिस और गोकशी कर रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात 25 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार
बुलंदशहर: थाना गुलावठी पुलिस और गोकशी कर रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुड़भेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिग
जवाबी फायरिंग में एक कुख्यात टॉप 10 बदमाश को लगी पुलिस की गोली
कुख्यात बदमाश थाना गुलावठी क्षेत्र के ग्राम बरमदपुर बम्बे के पास दे रहे थे गोकशी की घटना को अंजाम
मुखबिर की सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस
पुलिस ने टॉप 10 गोकश बदमाश अरमान को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार
घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी गुलावठी में कराया भर्ती
टॉप 10 बदमाश अरमान पर 25000 रुपये का था ईनाम घोषित
पुलिस ने कॉम्बिग कर टॉप 10 बदमाश के साथी अब्बू तलहा को भी किया गिरफ्तार
टॉप 10 बदमाश और उसके साथी से पुलिस को अवैध हथियार ,छुरी,गोकशी करने वाले उपकरण तथा जीवित बछड़ा बरामद
टॉप 10 बदमाश अरमान पर पूर्व में भी गोकशी तथा हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मुकद्दमे हैं दर्ज
सलाम इंडिया