बुलंदशहर:सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जानिए क्या क्या हुआ...
शासन की मंशा के मुताबिक इन दिनों प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर यानी रविवार को इसका समापन होना है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज के चालक परिचालकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें चालक परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यात्रीकर अधिकारी मनोज शुक्ला ने खासतौर से कार्यशाला में पहुंचकर चालक और परिचालकों को जागरूक करते हुए उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बंध में जागरूक किया।
इस मौके पर यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में सभी परिवहन विभाग के क्षेत्रीय संभागीय परिवहन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में शपथ भी ली ।
यातायात नियमों के पालन हेतु एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्युम विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए।
एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,उन्होंने बताया कि वाहनों की चेकिंग कर नियम कायदे कानून का पालन नहीं करने वालों के चालान भी इस दौरान काटे गए। उन्होंने बताया कि मकसद एक ही है कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और जो सड़क पर दुर्घटना होती हैं उन में कमी आएं।
बुलंदशहर डिपो के एआरएम धीरज सिंह पंवार ने रोडवेज बस स्टेशन स्थित कंपाउंड में चालकों परिचालकों से कार्यशाला के दौरान संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से ना सिर्फ हम स्वयं सुरक्षित रहते हैं ,बल्कि जो लोग हमारे भरोसे यात्रा करते हैं वह भी अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि अगर हम नियंत्रित स्पीड में वाहन चलाते हैं ,तो दुर्घटना का खतरा भी घट जाता है । इस मौके पर रोडवेज परिवहन निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एआरटीओ राजीव बंसल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जगह जगह अलग-अलग लोगों को जागरूक किया गया है और कोशिश की जा रही है कि लोग यातायात के नियमों का अच्छे से पालन करें।
सलाम इंडिया के लिए सुधीर तेवतिया व सौरभ कुमार