प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दफ्तर पहुंचे डीएम।AQI की वर्तमान स्थिति पर दिखे चिंतित,दिए आवश्यक निर्देश।
जनपद बुलंदशहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बुलंदशहर का निरीक्षण करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए संबंधित कार्यों का जायजा लिया।
वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यालय परिसर में स्थापित कन्टीन्यूअस एंबियंट एयर क्वालिटी मोनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि कैलिब्रेशन कराया जाए ।
प्रदूषण कार्यालय के आसपास कूड़ा जला पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में धूल मिटटी के निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था कराए जाने के निर्देश सचिव विकास प्राधिकरण को दिए गए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज सिंघल, सचिव प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र वर्मा सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सलाम इंडिया