सीतापुर:हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर व 1 मिस्त्री की दर्दनाक मौत
जनपद सीतापुर के थाना सकरन क्षेत्र अंतर्गत दुगाना ग्राम पंचायत में बेेकेेतेे रविवार को सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य मे कुछ मिस्त्री और मजदूर लगे हुए थे तभी अचानक 11हजार की एचटी लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर व 1 मिस्त्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हो गया ।
मौके पर पहुंचे थाना सकरन फोर्स अनिल कुमार सिंह व पुलिस बल ने एकत्र भीड़ को समझाया और शांत किया।
ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगती। मिस्त्री सहित तीन मजदूरों की जान की जिम्मेदार लापरवाह विद्युत विभाग व प्रधान अखिलेश कुमारी ।बिजली के तार इतने नीचे हैं कि कोई भी अपने हाथ से पकड़ सकता है। बिजली की लाइन इतनी जर्जर है कब टूट जाए किस राहगीर की मौत हो जाए कोई भरोसा नहीं।
ग्राम प्रधान व ठेकेदार का गैर जिम्मेदाराना काम सामने आया है। परंतु हो रहे सामुदायिक सौचालय के निर्माण में 2 नाबालिग भी काम कर रहे थे जिनमें दो कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।1 घायल हो गया ।कुल मिलाकर 4 लोगो को सी एच सी सांडा के लिए रिफर किया गया है। सीएचसी अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने तीन व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जिसमे थाना रेउसा,थाना तंबौर व थाना सकरन की पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार व हेड कांस्टेबल धनीराम वर्मा अर्जुन सिंह राहुल वर्मा रानू चौधरी एसआई पंकज कुमार अजीत कुमार भी तैनात रहे हालांकि हेड कांस्टेबल धनीराम वर्मा वा अर्जुन सिंह राहुल वर्मा व रानी चौधरी जांबाज सिपाहियों ने मृतकों की बॉडी उतारने में पूरी मदद की ।
मौके पर रामजीवन जायसवाल (पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भा ज पा) पहुंचे पर उप जिलाधिकारी लहरपुर राम दरस व क्षेत्राधिकारी बिसवाँ सुशील कुमार आदि मौके पर पहुचे जिसमे उपजिलाधिकारी ने बताया कि ठेकेदार व प्रधान अखिलेश कुमारी व बिजली विभाग के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही साथ में घायलों,मृतको के परिवार वालों को सांत्वना दी कहां की सरकारी धनराशि दिलवाने में पूरी मदद की जाएगी मजदूर अनिल पुत्र लाल जी उम्र 35 वर्ष निवासी काशीडीह मरसण्डा नीरज पुत्र पतिराखन उम्र 15 वर्ष नाबालिग निवासी दुगाना
विनीत पुत्र हरिनाम उम्र 15 वर्ष नाबालिग निवासी दुगाना
चुन्ना पुत्र अज्ञात घायल पुलिस फोर्स मौके पर मृतकों को पोस्टमार्टम कर जिला मुख्यालय भेजने की कार्यवाही की ।
सलाम इंडिया के लिए कुलदीप राठौर की रिपोर्ट।