सीतापुर:विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से एक महिला की मौत
रामपुर मथुरा में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत सुबह स्नान करके भीगे हुए कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी।
सीतापुर/रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयरामपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से एक महिला की मौत बताते चलें कि कुन्न्न देवी पत्नी पवन कुमार वर्मा सुबह स्नान करके भीगे हुए कपड़े प्रतिदिन की भांति गांव के पास लगे खंभे में अर्थिंग के तार से सटे हुए स्वयं के तौर पर कपड़े डाल रही थी।
इसी बीच 2 दिन पूर्व जय रामपुर में लाइन माइनो के द्वारा विद्युत बकाया बिल को लेकर कनेक्शन काटे थे इसी बीच केबल लाइन से अर्थिंग गांव के पास लगे जानवरों के रोकने के लिए कटीले तार पर करंट उतर आया जिससे कुन्ना देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंचे तब तक कुन्ना देवी की मौत हो चुकी थी इसी बीच गुस्साए ग्रामीणों ने तुतहीपुर से महमूदाबाद विलाहरा रोड पर शव रख कर के प्रदर्शन करने लगे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई।
पुलिस के काफी मान मनोब्बल के बाद सड़क को खाली किया गया, परंतु मृतका के परिवार के लोगों ने बिजली विभाग के जेई या उप जिलाधिकारी महमूदाबाद के आने के बाद ही पीएम कराने को कहा ।
परंतु जेई ने गुस्साए लोगों को समझाया कि संडे का दिन है 44 का फॉर्म कल भर कर के डाक भेज दूंगा। परंतु परिवार के लोग इसी बात पर अड़े रहे कि जब तक कोई प्रशासनिक या राजस्व का अधिकारी नहीं आएगा तब तक पीएम नहीं कराएंगे।
इसी बात पर उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार प्रीति सिंह को भेजा ।मौके पर नायब तहसीलदार प्रीति सिंह ने पहुंचकर के परिवार को ढांढस बंधाया कि आपकी विद्युत विभाग से हर यथासंभव मदद करवाई जाएगी।
सलाम इंडिया के लिए कुलदीप राठौर की रिपोर्ट।