बुलंदशहर:सेना के जवान तरुण तेवतिया का अस्थि कलश पहुंचेगा पैतृक गांव भटौना ।

 बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौना गांव निवासी सेना के जवान तरुण तेवतिया की अस्थियां आज उनके पैतृक गांव पहुंचेंगी।


 



तरुण तेवतिया के परिजनों को सेना के अफसरों द्वारा तरुण के निधन की जानकारी दी गयी थी, हालांकि तब जवान की मौत ह्र्दयगति रुकने से बताई गई थी।  सोमवार को सेना के अफसरों ने जवान के परिजनों को फोन पर बताया कि जवान तरुण तेवतिया कोरोना पॉजिटिव थे.


तरुण तेवतिया की तैनाती वर्तमान में लद्दाख में  चाइना बॉर्डर पर 2 जाट रेजिमेंट 31 आर आर (राष्ट्रीय राइफल) जाट यूनिट में  थी।


उनका अंतिम संस्कार लद्दाख में ही किया गया था।



गौरतलब है कि  कि 30 वर्षीय तरुण तेवतिया 2012 में भारतीय सेना में सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे।


जबकि उनकी मौत के बाद उनके परिवार के पांच सदस्यों को अंतिम संस्कार में शामिल होने व सभी क्रियाकलापों को सम्पन्न कराने के लिए परिजनों को सेना ने बुलवाया था।



 अंतिम संस्कार के बाद आज गांव में उनका अस्थि कलश पहुंचेगा।गांव के युवाओं में अपने दोस्त व साथी के अचानक छोड़कर चले जाने से गमगीन माहौल है।



 परिजनों के मुताबिक तरुण तेवतिया को सेना ने शहीद का दर्जा  दिया है। आज उनकी अस्थियां उनके पैतृक गांव लाई जाएंगी। इस दौरान सेना के कुछ अफसर भी साथ में रहेंगे।


गांव के युवाओं में अपने दोस्त के चले जाने का खासा गम है ।


 तरुण के साथियों ने बताया कि वह एक साथ  दौड़ किया किया करते थे और अभी जब पिछले दिनों भाई तरुण गांव में आए हुए थे, तो भी चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में साथ में दौड़ भाग किया करते थे और गांव के युवाओं को सेना में जाने के लिए खूब प्रेरित भी वह किया करते थे।


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह ।