बुलंदशहर:वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार जगतपाल सिंह हुए सम्मानित।
समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ,ऑल इंडिया रेडियो वार्ताकार साहित्यकार लेखक जगतपाल सिंह को बुलंदशहर जनपद के गुलावठी नगर में भारतीय वाल्मीकि समाज संस्था ने बाल्मीकि श्री अवार्ड से सम्मानित किया।
संस्था के संरक्षक एवं भजन गायक सुंदर हाला ने कहा कि समाज सेवा ईश्वरीय सेवा होती है और समाज सेवा से ही व्यक्ति की पहचान होती है ।
महर्षि बाल्मीकि धर्मशाला प्रांगण में आयोजित इस सम्मान समारोह में सुंदर हाड़ा ने जगतपाल सिंह के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इन्होंने शिक्षा खेल साहित्य क्षेत्र में विशेष कार्य किया है।
समाज के 3 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को हाई स्कूल से उच्च स्तर तक की शिक्षा दिलाने में इनका योगदान रहा है, इनके मधुर व्यवहार और कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश की अनेक संस्थाओं ने पूर्व में भी सम्मानित किया है ।
इस अवसर पर सभासद अनिमेष अगस्तिन ने भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि जगतपाल सिंह युवाओं के लिए प्रेरणा दायक हैं।बाल्मीकि समाज के प्रधान सुनील कुमार दीवान ने कहा कि समाज को संगठित रहकर बढ़ते रहना चाहिए ।
सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय बी लाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित आर्थिक आधार पर नहीं रहना चाहिए ,मैं सदैव आर्थिक मदद देने को तैयार हूं।उन्होंने कहा कि जगतपाल सिंह का सम्मान व्यक्त करते हुए गौरव महसूस कर रहा हूं ,उपप्रधान राजा दयाल ने कहा कि समाज की एकता ही उस जाति की पहचान कराती है
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में करतार हाड़ा विजय बी लाल, पहलाद भारती, रवि दयाल ,निखिल सरीन, राजेंद्र टंडन आदि थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष दिलीप बाल्मीकि ने करते हुए कहा कि समाज के योग्य पुरुषों से हमेशा प्रेरणा मिलती है और संस्था का उद्देश्य उत्कृष्ट सेवा करने वालों को सम्मानित करना है और रहेगा ।
इस अवसर पर जगतपाल सिंह एडवोकेट ने सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया, कार्यक्रम में राजकुमार हाड़ा , विक्की ,प्रशांत सेन मकवाना, टिन्नू बोथम, जोंटी, राहुल जीनवाल, माइकल निशू ,विनोद, अनिकेत ,मिंटू बौद्ध, मार्शल ,विशु, प्रशांत चड्ढा ,विपुल बी लाल, वरुण बी लाल, मनीष कुमार, चंदू ,अंकुश, शोभित कुमार, आदेश कुमार ,आवेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह की रिपोर्ट।