मन्दिरों में दिन में ढोंगी भक्त बनकर करते थे रेकी,रात को लूटते थे भगवान के घर को।

बुलंदशहर जिले की गुलावठी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दरअसल गुलावठी थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है ,जो कि पिछले कुछ महीनों से बुलंदशहर ,गाजियाबाद और मेरठ में मंदिरों में चोरी करके फरार हो जाता था।



इनके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के देवी देवताओं के मंदिरों से चुराए गए साजो सामान समेत वेशकीमती मुकुट आदि सामान भी बरामद किए गए हैं।


जिनमें  छत्र, मुकुट समेत अन्य सामान भी हैं , जो कि मंदिरों में से चोरी किए गए थे ।


इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस गैंग ने पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक मेरठ ,गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र और गुलावठी नगर क्षेत्र में मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था ।पुलिस मन्दिरों में चोरी मामले के खुलासे के लिए तमाम कोशिश कर रही थी ।



एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन में व सीओ सिकन्दराबाद नम्रता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में खासतौर से गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  सचिन मलिक को इन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था ।



गुलावठी थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह के जिन तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, वह तीनों ही बेहद अपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं ।



गिरफ्तार किए गए युवकों में अभियुक्त  जावेद उर्फ सोनू पुत्र इकरामुद्दीन निवासी  निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि दूसरा अभियुक्त शेरखान पुत्र पुन्न निवासी मोहल्ला नई बस्ती पिरान कलियर शरीफ थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार का रहने वाला है ।हालांकि मूल रूप से वह भुज्ज़ाहेड़ी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है ।   


वहीं तीसरा शख्स इमरान पुत्र इसाक निवासी मोहल्ला रफीक नगर ,मजिदपुरा थाना कोतवाली नगर हापुड़ का मूल निवासी है ।



पुलिस ने इन लोगों के कब्जे  से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम जिसमें  गुलावठी कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्रपाल सिंह ,उप निरीक्षक प्रवेंद्र  बालियान ,कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल पंकज पंवार,कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह   और कांस्टेबल चालक संदीप कुमार शामिल थे। एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बेहतरीन गुड वर्क को करने के लिए पुलिस टीम को 20000 के पुरस्कार की घोषणा की है।


 


 


सलाम इंडिया के लिए सौरभ कुमार सिंह।