मुख्य खबरों पर एक नजर
■ सरकार ने किसानों से आंदोलन खत्म करने और बातचीत में शामिल होने की अपील की। वार्ता का चौथा दौर बृहस्पतिवार को होगा।
■ जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे दौर का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 48.62% मतदान हुआ।
■ उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र में राज्य विधान परिषद और हैदराबाद में नगर निगम के लिए मतदान हुआ।
■ भारत में आर्थिक विकास में सुधार जारी, एफ पी आई, एफ डी आई और कॉरपेट बॉन्ड बाजार में निवेश में महत्वपूर्ण वृद्धि।
■ देश में लगातार 24वें दिन कोविड के नए मरीजों की संख्या पचास हजार से कम रही।
राष्ट्रीय
■ सरकार ने एशियाई विकास बैंक के साथ 13 करोड़ 28 लाख अमेरिकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए।
■ देश में प्रति दस लाख कोविड-19 संक्रमण और प्रति दस लाख मृत्यु दोनों कई विकसित देशों की तुलना में बहुत कम।
■ बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र: कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
■ देश में ऊर्जा क्षेत्र में परिवर्तन की प्रक्रिया से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा, इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा: पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री।
■ भारत ने कहा; देश में किसानों के संबंध में कनाडा के नेताओं की टिप्पणियां उचित नहीं, क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक देश का आंतरिक मामला है, संवाददाताओं के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने टिप्पणियों में जानकारियों का अभाव बताते हुए कहा कि राजनयिक वार्ताओं को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए।
🌍अंतरराष्ट्रीय
■ अमरीका में पहली बार आर्थिक सलाहकारों की परिषद की अध्यक्ष अश्वेत महिला होंगी
🇭🇰 राज्य समाचार
■ गुजरात में, पुलिस ने एक निजी कंपनी -गोकुल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के तीन निदेशकों को गिरफ्तार किया है। यह लोग राजकोट में उदय शिवानंद अस्पताल का संचालन करते थे और इस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने की घटना में पांच कोविड मरीज मारे गए थे।
■ मेघालय में बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर द्वारा आज 56वें सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस का आयोजन।
जम्मू- कश्मीर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कल सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में समारोह का आयोजन
■ उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न, मतगणना 3 दिसंबर को।
■ कांग्रेस नेत्री और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुई*
💰 व्यापार जगत*
*■ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बोर्ड ऑफ ट्रेड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बोर्ड ऑफ ट्रेड- बीओटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में 2021 से 2026 के लिए नई विदेश व्यापार नीति-एफटीपी तथा घरेलू विनिर्माण और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों और उपायों पर केंद्रित होगी।
बोर्ड ऑफ ट्रेड व्यापार और उद्योग के साथ नियमित चर्चा और परामर्श करने तथा भारत के व्यापार को बढ़ाने के उद्देश्य से विदेश व्यापार नीति से संबंधित नीतिगत उपायों पर सलाह देने का अवसर प्रदान करता है। यह राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को व्यापार नीति पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
आत्मनिर्भर भारत के लिए बोर्ड ऑफ ट्रेड- आयात और निर्यात नीति- एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट परफॉर्मेंस तथा निवेश को बढ़ावा देने की रणनीति के लिए इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्ट्रैटेजी का अवलोकन करेगा।