बुलंदशहर:जानिए क्या हुआ जब डीएम पहुंचे D.I.O.S. दफ्तर
बुलंदशहर में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रातः 10.30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया।इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों के समय से कार्यालय पहुंचने की स्थिति का मौके पर जायजा लिया।
डीएम ने दफ्तर कार्यालय में बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए पंजिका में पूर्ण जानकारी अंकित किये जाने पर पंजिका का अवलोकन भी किया।
कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग मशीन काफी समय से खराब होने की जानकारी दिए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईओएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर दूरभाष के माध्यम से कार्यालय समय से उपस्थित नहीं होने के संबंध में जानकारी लिए जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।जिस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के साथ 01 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर साफ सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिए गए।