बुलंदशहर:सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 76 फरियादियों में से 8 का प्रशासन ने कराया निराकरण

 

मंगलवार को तहसील अनूपशहर के सभागार में जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 76 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर मौके पर 08 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवतत्ता से किया जाये।



 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कराते हुए निस्तारण कराया जाये जिससे फरियादी दोबारा शिकायत लेकर न आये। साथ ही आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में आने से पूर्व ही गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चश्मा वितरित किये गये। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से समाधान दिवस में कैम्प लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिये जाने एवं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लोगों के कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये गये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओं एवं गोल्डन कार्ड को निःशुल्क बनाये जाने के लिए एनाउन्समेन्ट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। 



सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि, समाज कल्याण, श्रम विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कैम्प लगाकर विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर, उप जिलाधिकारी अनूपशहर  पदम सिंह, सीओ अनूपशहर, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सलाम इंडिया